राजनांदगांव

अवैध शराब परिवहन, 4 पकड़ाए
03-Jan-2024 3:22 PM
अवैध शराब परिवहन, 4 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने के उद्देश्य से शराब का परिवहन करने के मामले में पुलिस ने डोंगरगढ़ क्षेत्र के दो स्थानों से 4 लोगों को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 बोतल शराब और दो वाहन भी जब्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनंादगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर  अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ द्वारा अपने थाना क्षेत्र में टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है।  भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई किया गया। 

आबकारी एक्ट आरोपी अरूण कुमार सोलवंशी और पवन सोलवंशी को बगदई चौक डोंगरगढ़ के पास एक नीले रंग के स्कूटी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने शराब परिवहन करते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 11 बोतल अंग्रेजी शराब कीमती 4400 रुपए एवं स्कूटी वाहन कीमती 20 हजार जुमला कीमती 24400 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

इसी तरह आबकारी एक्ट के अन्य मामले में  प्रवीण सिंह राजपूत व राजू साहू उर्फ राज को  ग्राम अछोली मेन रोड यादव होटल के सामने बाइक में अवैध रूप से शराब बिक्री करने अत्यधिक मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 8 बोतल अंग्रेजी शराब कीमत 3200 एवं बाइक कीमती 25 हजार रुपए जुमला कीमती 28 हजार 200 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट