राजनांदगांव

नांदगांव में अपराध का ग्राफ घटा
03-Jan-2024 3:22 PM
नांदगांव में अपराध का ग्राफ घटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
राजनांदगांव पुलिस के लिए साल 2023 आपराधिक मामलों के लिहाज से कामयाबीभरा माना जा सकता है। दरअसल पूरे साल में अपराध का ग्राफ घटा रहा। पुलिस ने हत्या, मानव तस्करी जैसी अन्य बड़ी घटनाओं को काबू में रखा। जिसके चलते अपराधी पुलिस के नाम से खौफजदा रहे। 

मंगलवार को सालभर का आपराधिक रिकार्ड का ब्यौरा देते एसपी मोहित गर्ग ने साल 2023 में हुए अलग-अलग घटनाओं और सामाजिक बुराईयों से जुड़े अपराधों को लेकर दावा करते कहा कि घटनाओं को नियंत्रित करने में पुलिस सक्षम रही। पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कई मामलों का निपटारा किया। सडक़ हादसों में भी पुलिस कमी लाने में कामयाब रही। 19 फीसदी सडक़ हादसों में 2022 की तुलना में कमी आई। 

एसपी ने बताया कि 2022 में पुलिस ने अलग-अलग तरह के 5195 प्रकरण दर्ज किए थे। जबकि 2023 में यह आंकड़ा 4262 रहा। इस तरह हत्या के 21 प्रकरण सामने आए। जिसमें पुलिस ने 10 मामलों की गुत्थी सुलझाते 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 11 प्रकरणों की अभी भी विवेचना जारी है। पुलिस को सफलता मिलने की इन मामलों में उम्मीद है। 

पुलिस का कहना है कि अलग-अलग थानों में 11 लाख 58 हजार रुपए जुआरियों से पकड़ा गया। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की। कुल 1982 शराब तस्कर और कोचियों को सलाखों के पीछे पुलिस ने भेजा। अवैध शराब बिक्री पर बेहतर कार्रवाई करते हुए 2023 में तस्करों द्वारा प्रयुक्त 40 दोपहिया और 14 चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। शराब भी बड़ी मात्रा में जब्त की गई है। 

पुलिस ने साल 2023 के शुरूआत में ब्राउन शुगर की तस्करी का भी भंडाफोड किया था। इधर चोरी के मामलों में भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस साल 218 प्रकरण दर्ज किए। जिसमें 122 चोरों को गिरफ्तार किया गया। 96 मामलों में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने 45 फीसदी नकबजनी के मामले में और लूट के 30 फीसदी माल बरामद करने में कामयाबी हासिल की। 

एसपी का कहना है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। 


अन्य पोस्ट