राजनांदगांव

अंश खंडेलवाल मौत की जांच मानपुर एएसपी के हवाले
03-Jan-2024 1:09 PM
अंश खंडेलवाल मौत की जांच मानपुर एएसपी के हवाले

 आईजी के निर्देश पर नए सिरे से जांच 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
शहर के अंश खंडेलवाल की मौत की अब नए सिरे से जांच होगी। राजनांदगांव पुलिस की जांच से परिजन असंतुष्ट हैं। 
लगातार यह मामला सुर्खियों में है। परिजनों का दावा है कि होनहार अंश खंडेलवाल की मौत की घटना सामान्य नहीं है। एक साजिश के तहत युवक की मौत हुई है।

स्थानीय पुलिस ने जांच में कथित रूप से दावा किया है कि अंश खंडेलवाल ने आत्महत्या की है। परिस्थितिजन्य रिपोर्ट और एफएसएल जांच में मौत के पीछे खुदकुशी होना बताया जा रहा है। परिजन इससे नाखुश हैं। 

अब इस मामले को लेकर आईजी राहुल भगत ने एक टीम गठित की है। जिसका नेतृत्व मोहला मानपुर जिले के एएसपी विवेक शुक्ला करेंगे।  परिजनों की भावनाओं के चलते आईजी ने नए सिरे से जांच करने के निर्देश दिए हैं। 

स्थानीय गंज चौक के रहने वाले अंश के परिवार वालों के गुहार पर उचित कार्रवाई करने का आईजी ने भरोसा दिया। खंडेलवाल परिवार के साथ व्यापारी से लेकर आम लोग खड़े हैं। माना जा रहा है कि एएसपी विवेक शुक्ला के द्वारा इस रहस्यमयी मामले की गुत्थी सुलझेगी। गौरतलब है कि  फरहद चौक में लापता अंश खंडेलवाल की लाश झाडिय़ों के बीच मिली थी।
 


अन्य पोस्ट