राजनांदगांव

रेल्वे कर्मी की बाइक स्टैंड से पार
03-Jan-2024 1:06 PM
रेल्वे कर्मी की बाइक स्टैंड से पार

किराना दुकान और खेत में चोरों का धावा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 जनवरी।
साल के आखिरी दिन मोटर साइकिल चोरी को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। स्थानीय रेल्वे स्टेशन समेत डोंगरगांव और चिचोला में भी अज्ञात चोरों ने बाइक पार कर दिया। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय रेल्वे स्टेशन में पोटर्र के पद पर कार्यरत पवन कुमार की बाइक लगभग तीन माह पहले चोरी हो गई। जिसकी शिकायत अब उन्होंने चिखली पुलिस चौकी में की है। छ: अक्टूबर को रात में ड्यूटीरत पवन कुमार जब वापस लौटने के लिए बाइक को लेने पहुंचे, तब चोरों ने बाइक से हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

वहीं 31 दिसंबर को डोंगरगांव के करियाटोला के रहने वाले सुंदरलाल चतुर्वेदी की बाइक चोरी हो गई। घटना के दिन वह सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोहला गए थे। वापस लौटने पर बाइक घर के सामने से नदारद मिली। डोंगरगांव पुलिस से पीडि़त ने शिकायत की है।

चिचोला के नारायणगढ़ साप्ताहिक बाजार में पहुंचे नागरकोहरा के रहने वाले गोसाईराम निर्मलकर ने भी बाइक चोरी की शिकायत पुलिस से की है। बाजार में जाने से पहले उन्होंने बाइक को खड़ा किया था। वापस आने पर मौके से मोटर साइकिल गायब थी।

किराना दुकान में चोरी
डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कोनारी स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स के कृषि दुकान में चोरी का मामला सामने आया। हिन्दुस्तान कृषि केंद्र के नाम से संचालित दुकान में एक जनवरी की रात को चोरों ने धावा बोल दिया। दो जनवरी की सुबह चोरी होने की जानकारी दुकान के संचालक ओमप्रकाश साहू को मिली। दुकान में पहुंचकर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोर ने 16 हजार नगद समेत अन्य कृषि कार्य में उपयोगी सामानों को पार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोलर पंप स्टार्टर की चोरी
छुरिया क्षेत्र में एक किसान के खेत से सोलर पंप के स्टार्टर की चोरी की शिकायत पुलिस से की गई है। लाममेटा के रहने वाले किसान नंदलाल साहू ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि 26 दिसंबर को सुबह खेत में पंप चालू करने के लिए पहुंचने पर स्टार्टर की चोरी होने की जानकारी सामने आई। जिसकी कीमत 3 हजार रुपए है। पुलिस से किसान ने उचित कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट