राजनांदगांव

जीवन की बनी धुरी, आस हो रही पूरी
02-Jan-2024 3:53 PM
जीवन की बनी धुरी, आस हो रही पूरी

8 पंचायतों में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर से अरमानों को साकार करने का प्लेटफार्म साबित हो रहा है। इसके जरिये हितग्राहियों की हर आस पूरी हो रही है। 
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं से बड़ी संख्या में हितग्राहियों को लाभान्वित करने  निर्देशित किया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जिम्मेदारी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन होने से ग्रामीण हितग्राहियों को बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। शिविर में हितग्राहियों का उत्साह देखने को मिल रहा है। एक ही मंच पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

शिविर में विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित होकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में अधिकारियों ने ने नागरिकगणों की जरूरत, समस्याओं, मांगों को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई किया। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनेकों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, आधार अपडेशन, विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पंजीयन किया गया। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 1 जनवरी को 8 ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत कोटरा व कुसुमकसा में सुबह 9 बजे से एवं ब्राम्हणभेड़ी व पेंदलकुही में दोपहर 2 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार मानपुर के ईरगांव में 9 बजे से एवं नेडग़ांव में 2 बजे से शिविर का आयोजन किया गया। मोहला के मजियापार में 9 बजे से एवं पेंदाकोड़ो में दोपहर 2 बजे से शिविर का आयोजन किया गया।

संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी हेमंत ठाकुर, जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। मोहला अंतर्गत शिविर में कंचना वाल्दे, मानपुर अंतर्गत शिविर में मोहम्मद हनीश खान, अंबागढ़ चौकी अंतर्गत शिविर में प्रियंवदा रामटेके सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट