राजनांदगांव

महाशिवरात्रि पर्व पर 8 मार्च को मेला-मंडई
02-Jan-2024 3:49 PM
महाशिवरात्रि पर्व पर 8 मार्च  को मेला-मंडई

राजनांदगांव, 2 जनवरी। आगामी 8 मार्च को जय मां अष्टंगी चरण पादुका शक्तिपीठ मंदिर में इस वर्ष भी महाशिवरात्रि में नागदेव नागिन देवी शिवलिंग रूद्राक्ष माला तुलसी माला की विधि-विधान से गंगाजल, दूध, दही, घी, प्रकृति जड़ी बूटी व जल अभिषेक कर बेल पत्र, धतुरा, फुलहर ब्रम्हमुहूर्त 4 से सुबह 6 बजे तक हवन पूजा महाआरती 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा। नि:शुल्क भी तुलसी कण रूद्राक्ष माला दिए जाएंगे। 1 जनवरी को नया साल को आयोजित की गई। मंडई मेला को विगत 01 जनवरी नया साल में न कर आने वाले महाशिवरात्रि 8 मार्च को मेला मंडई रखा गया है। 

उक्त जानकारी देते सुदामा ठाकुर ने बताया कि पेंड्री गौठान से ध्वजा पताका राऊत नाचा व कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। चौक-चौराहों से प्रमुख मार्ग का होते जमाही पुल रेल्वे लाईन माह अष्टंगी चरण पादुका मंदिर मेें विधि-विधाना से पूजा-अर्चना की  जाएगी। 
दोपहर 01 से शाम 5 बजे तक सेवा जस जगराता कार्यक्रम रखा गया है।

 


अन्य पोस्ट