राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी। शहर के सबसे बड़े और अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल संजीवनी हार्ट एवं न्यूरो केयर सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल द्वारा स्पेशलिस्ट डॉक्अरों की नि:शुल्क ओपीडी 15 जनवरी तक प्रदान की जाएगी।
हास्पिटल के निदेशकों डॉ. राघव वर्मा, डॉ. अमित कुमार मोदी ने बताया कि हास्पिटल प्रबंधन द्वारा नववर्ष के अवसर पर 15 जनवरी तक सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों कार्डियोलाजिस्ट डॉ. जाहिद खान, न्यूरो सर्जन डॉ. रवि मानकर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. किशोर संगोडे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रितेश एन भोस्कर, स्त्री रोग विभाग की प्रभारी डॉ. सिद्धी सैनिक, बाल एवं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण श्याम वझलवार, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अमोल ससाने आदि हास्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा मरीजों की ओपीडी जांच नि:शुल्क की जाएगी तथा इसी के साथ पैथोलॉजी जांचों में 25 प्रतिशत और दवाईयों में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।