राजनांदगांव

संकल्प यात्रा मोबाइल वैन पहुंची मोखला
02-Jan-2024 3:46 PM
संकल्प यात्रा मोबाइल वैन पहुंची मोखला

स्वास्थ्य परीक्षण, नि:शुल्क दवाईयों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन ग्राम मोखला पहुंची। इस अवसर पर समाजसेवी रोहित चंद्राकर, सरपंच अमरीका साहू, परदेशी साहू, उप सरपंच दुर्गेश साहू, पंच रामविलास साहू, वरिष्ठ नागरिक नारायण साहू, डोमार सिंह साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी ने शपथ ली। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के तहत जैविक खेती को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया। दिनचर्या में खान-पान एवं आहार में हरी साग-सब्जियों को शामिल करने का संदेश दिया गया। 

इस अवसर पर जनसामान्य को प्रधानमंत्री आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।  कृषि विभाग के स्टॉल में मिनी लैब द्वारा मिट्टी परीक्षण किया गया। किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में मरीजों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लीड बैंक, आयुष विभाग, कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी ‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’ पहल के तहत अपने अनुभव साझा किए। 

रमशीला साहू ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत नल लग जाने पर पानी की दिक्कत नहीं होती। किसान यशवंत साहू ने बताया कि उन्होंने अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण कराया है, जिसमें उन्हें वैज्ञानिक तरीके से खेती करने में मदद मिली और उपज में वृद्धि हुई है।
 उन्होंने कहा कि किसानों के लिए स्वाइल हेल्थ कार्ड बहुत उपयोगी है।
 


अन्य पोस्ट