राजनांदगांव

शहर में निकली रामराज यात्रा, जगह-जगह स्वागत
02-Jan-2024 3:34 PM
शहर में निकली रामराज यात्रा, जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
संस्कारधानी राजनांदगांव में सनातन धर्म परिवार व शनिदेव मंदिर, बागेश्वरधाम मंदिर, सर्व हिन्दू समाज, बाल रत्नगौ समिति व शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक सनातनी प्रेमीबंधु द्वारा भगवान रामराज यात्रा श्रीलंका अशोक वाटिका से भगवान रामचन्द्र के चरण पादुका बागेश्वर मंदिर पहुंची। 

मंगलवार को भगवान रामराज यात्रा बागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, भारतमाता चौक, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक, हनुमान मंदिर, जयस्तंभ चौक होते दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में समापन हुआ। इस बीच भगवान रामचंद्र के चरण पादुका का लोगों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं यात्रा का जगह-जगह स्वागत व पूजा-अर्चना की गई। 

इस दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम के जयघोष भी किए। इधर यात्रा के नगर भ्रमण को लेकर लोगों में उत्साह भी नजर आया। यात्रा में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, योगेश बागड़ी, कमल सोनी, आलोक बिंदल, तरूण लहरवानी, शिव वर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल थे।

22 को दिग्विजय स्टेडियम में दीप महोत्सव
सनातन धर्म परिवार के संतोष पटाक ने कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला की 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है।  उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के परिवार द्वारा 20 जनवरी को मानव मंदिर चौक, हनुमान मंदिर जगन्नाथ मंदिर व 21 जनवरी को बालाजी मंदिर से लक्ष्मीनाराण मंदिर तक व 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दिग्विजय स्टेडियम में अयोध्या के बाद संस्कारधानी राजनांदगांव में भी दीप महोत्सव का अद्भुत नजारा सभी आयोजनों व दिग्विजय स्टेडियम में दिखाई देगा।


अन्य पोस्ट