राजनांदगांव

चार उप निरीक्षक पदोन्नत
02-Jan-2024 3:10 PM
चार उप निरीक्षक पदोन्नत

राजनांदगांव, 2 जनवरी। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग ने 4 उप निरीक्षकों को स्टॉर लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया।

मिली जानकारी के अनुसार विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत 2 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा 4 उप निरीक्षक रमेश कुमार पटेल, ढालसिंह साहू, राजेश मिश्रा साहू एवं अवनीश कुमार श्रीवास को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई। इस अवसर पर डीएसपी अजीत ओगरे, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट