राजनांदगांव

राजनांदगांव, 2 जनवरी। खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में जुआ खेलने वाले स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने 6 लोगों को पकडक़र उनके पास से नगदी रकम और ताश पत्ती जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से 52 पत्ती ताश खेल रहे हैं।
पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लिमो में दो जगह पर कुछ जुआरी ताश खेल रहे हैं। मौके पर थाना स्टाफ व गवाहन के घेराबंदी कर ग्राम लिमो के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल मैदान के बीच एवं ग्राम ढ़ाबा बस्ती जाने वाली गली के पास रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें 52 पत्ती ताश पर हार-जीत का दांव लगाकर ताश खेल रहे जुआरी खेमू पटेल , राहुल रजक एवं मूलचंद पटेल को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिनके पास से 52 पत्ती ताश एवं 1010 रुपए जब्त कर उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
साथ ही जुआरी तुलसी नेताम, पूरन धुर्वे, नरेन्द्र निर्मलकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनके पास से 52 पत्ती ताश एवं 990 रुपए जब्त कर जुआरियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया गया।