राजनांदगांव

जल्द पहुंचेगी बीसीसीआई की टीम
02-Jan-2024 2:44 PM
जल्द पहुंचेगी बीसीसीआई की टीम

दिग्विजय स्टेडियम का करेगी मुआयना, रणजी मैच होने की बढ़ी संभावना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जनवरी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक तकनीकी टीम जल्द ही शहर के दिग्विजय स्टेडियम का मुआयना करने के लिए पहुंचेगी। यह टीम मैदान और स्टेडियम के रख-रखाव की व्यवस्था को परखेगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख मैच रणजी समेत अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट की स्थिति साफ होगी। 

उम्मीद की जा रही है कि इस साल रणजी सत्र के शुरूआती मैच स्थानीय स्टेडियम में हो सकते हैं। इसी के चलते दिग्विजय स्टेडियम को आकर्षक रूप दिया गया है। स्टेडियम की बनावट अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुरूप की गई है। बीसीसीआई के मानक में स्टेडियम पूरी तरह से खरा उतरता है। बशर्ते तकनीकी टीम यहां की सुविधाओं को लेकर संतुष्ट हो। इस संबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि इस माह किसी भी दिन तकनीकी टीम का दौरा हो सकता है। स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि  नए रूप में आने के बाद दिग्विजय स्टेडियम में सिर्फ स्थानीय स्तर के टूर्नामेंट ही आयोजित हो रहे हैं। जबकि पूर्व में इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी अपने खेल जौहर का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। रणजी मैच के लिए यह स्टेडियम गवाह रहा है। विरेन्द्र सहवाग, नयन मोंगिया, दिनेश मोंगिया, विजय दहिया, अमय खुरासिया, नरेन्द्र हिरवानी, राजेश चौहान  जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी इस मैदान में अपना शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। दिग्विजय स्टेडियम का निर्माण विशेषज्ञों के माध्यम से तैयार किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो रणजी के नए सत्र में स्टेडियम समिति को मैच आयोजित करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।


अन्य पोस्ट