राजनांदगांव

3 स्कूलों के 18 बसों की फिटनेस जांच
01-Jan-2024 3:58 PM
3 स्कूलों के 18 बसों की फिटनेस जांच

 यातायात नियमों का पालन करने दी समझाईश, चालकों का किया नेत्र परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जनवरी। यातायात पुलिस द्वारा रविवार को तीन स्कूलों के 18 बसों का मैकेनिकल एवं फिटनेस चेकिंग कर यातायात नियमों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए समझाईश दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा शहर के युगांतर पाब्लिक स्कूल, गुरूनानक  स्कूल एवं वेसलियन स्कूल की कुल 18 बसों का मैकेनिकल एवं फिटनेश चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश, फिटनेश, परमिट, स्पीड, सीसीटीवी कैमरा व अन्य 16 कंडिकाओं में चेकिंग किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। वहीं वाहन चालकों का भी नेत्र परीक्षण करवाया गया।

इस  कार्रवाई के दौरान आरटीओ के निरीक्षक डोमेन्द्र चुरेन्द्र, मिथलेश, विपिन मेहर, संतोष गरदे एवं यातायात पुलिस के निरीक्षक अजय खेस, सउनि एन. लाल, सउनि कुंजलाल एवं अन्य स्टाफ के साथ-साथ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही।


अन्य पोस्ट