राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों से 5 मोबाइल फोन व नगदी रकम 4 हजार रुपए कुल जुमला मशरूका कीमती 89 हजार रुपए को जब्त किया। मुख्य आरोपी के बैटिंग एप में लाखों का ऑनलाईन ट्रांजेक्शन है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध गांजा, शराब बिक्री, जुआ-सट्टा तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 30 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि बजरंगपुर नवागांव वार्ड निवासी लीलाराम वर्मा अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा-जुआ खेला रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के लीलाधर वर्मा के घर के सामने दबिश देकर आरोपी लीलाधर वर्मा को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने दोस्त धीरज साहू, सचिन साहू व धर्मेन्द्र साहू, के साथ मिलकर 6 माह पूर्व से ऑनलाईन एप से आईडी लेकर क्रिकेट मैच में रुपयों-पैसों का दांव लगाकर सट्टा खेलना बताया।
इस पर आरोपी लीलाधर वर्मा से 2 मोबाईल व नगदी रकम 2000 रुपए, आरोपी धीरज साहू से 01मोबाईल व नगदी रकम 500 रुपए, आरोपी सचिन साहू से एक मोबाईल व नगदी रकम 800 रुपए, आरोपी धर्मेन्द्र साहू से एक मोबाईल व नगदी रकम 700 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6, 7 का घटित करना पाए जाने से आरोपी लीलाधर वर्मा 37 साल, धीरज साहू 24 साल, धमेन्द्र साहू 31 साल, सचिन साहू 27 साल सभी निवासी बजरंगपुर नवांगांव पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।