राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 जनवरी। संस्कारधानी राजनांदगांव में सनातन धर्म परिवार व शनिदेव मंदिर, बागेश्वरधाम मंदिर, सर्व हिन्दू समाज, बाल रत्नगौ समिति व शहर की सभी धार्मिक व सामाजिक सनातनी प्रेमीबंधु द्वारा भगवान रामराज यात्रा श्रीलंका अशोक वाटिका से भगवान रामचन्द्र के चरण पादुका का आगमन कल 2 जनवरी को सुबह 10 बजे बागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा, जो शहर के रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक, भारतमाता चौक, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर चौक, हनुमान मंदिर, जयस्तंभ चौक होते दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में समाप्त होगी।
सनातन धर्म परिवार के संतोष पटाक ने सनातनी प्रेमियों, सर्व हिन्दू समाज, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध करते कहा कि अयोध्या में भगवान रामलला की 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं जा सकते, तो हम भगवान श्रीलंका से भगवान श्रीराम की चरण पदुका का दर्शनलाभ व यात्रा में जरूर पहुंच सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के परिवार द्वारा 20 जनवरी को मानव मंदिर चौक, हनुमान मंदिर जगन्नाथ मंदिर व 21 जनवरी को बालाजी मंदिर से लक्ष्मीनाराण मंदिर तक व 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दिग्विजय स्टेडियम में अयोध्या के बाद संस्कारधानी राजनांदगांव में भी दीप महोत्सव का अद्भुत नजारा सभी आयोजनों व दिग्विजय स्टेडियम में दिखाई देगा।