राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 जनवरी। विवेक मोनू भंडारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश संगठन ने जिस तरह से विगत चुनावों में टिकिट का बंटवारा किया, युवाओं की अधिक से अधिक भागेदारी तय की, उससे निश्चित तौर पर साफ दिखाई दे रहा था कि भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनने के बाद प्रदेश में जिस तरह से हर वर्ग को साथ लेकर मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष साथ ही उपमुख्यमंत्री पदों में नियुक्तियां हुई, उससे प्रदेश में कार्यकर्ताओं के बीच खासा उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
श्री भंडारी ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह कवर्धा के विधायक विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया, उससे कहा जा सकता है कि केन्दीय नेतृत्व की कितनी पैनी नजर है, जिस तरह विजय पार्टी संगठन में लगातार पूरी निष्ठा, लगन और पूरे अनुशासन के साथ कार्य कर रहे थे। साफ तौर पर दिख रहा था कि वह दिन दूर नहीं जब विजय शर्मा को महती जवाबदारी दी जाएगी। आप अपना कार्य पार्टी की गाइड लाइन में पूरी लगन के साथ बिना मदभेद के साथ करते रहे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो कभी भी अपने एक छोटे से कार्यकर्ता को उसकी मेहनत का, उसकी निष्ठा का कभी भी पूरा उपयोग कर सकती है। जिसका उदाहरण प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा है, जिनकी नियुक्ति के बाद से राजनांदगांव लोकसभा में फिर से एक आशा की किरण जाग गई है कि सालों से बंद पड़े विकास के कार्यो को फिर से ऊर्जावान गति मिल सकेगी।
श्री भंडारी ने कहा कि डोंगरगढ़ कवर्धा रेल लाइन को अब न सिर्फ गति मिलेगी, बल्कि मेरा मानना है कि विजय शर्मा के कार्यकाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव के कुशल नेतृत्व में यह परियोजना मूर्तरूप भी ले सकेगी। डोंगरगढ़ के आसपास पर्यटन की प्रचुर संभावना है, किसानों के लिए नहरों के माध्यम से खेती के लिए पानी की उपलब्धता की आवश्यकता है और सबसे बड़ी बात डोंगरगढ़ सहित समूचे लोकसभा में चयनित सांस्कृतिक धरोहर को चिन्हाकित कर विशेष योजना बनाकर लोगों को उन धरोहरों से जोड़ा जाए, ताकि प्रदेशवासी अपनी संस्कृतिक धरोहरों को जान सके और आसानी से जुड़ सके।
इन सभी विषयों पर श्री भंडारी का कहना है कि विजय शर्मा के नेतृत्व में समूचे विकास के कार्य जरूर पूरे होंगे, क्योंकि लोगों को जिस मौके का बरसों से इंतजार था, वह मौका उन्हें मिला अब आम जनमानस में यह चर्चा का विषय है कि हमने लोककल्याणरी योजनाओं को मूर्तरूप देने एक साहसिक युवा विजय शर्मा को चुना है। अब उन्हें बार-बार किसी कार्य के लिए नेताओं के दरवाजे जाने की आवश्यकता नहीं है अब हर वह कार्य होंगे, जो जनता की आवाज है।