राजनांदगांव

चार सूत्रीय मांगों को लेकर छग ड्राईवर महासंगठन ने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने सोमवार को दुर्घटना होने पर ड्राईवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माना कानून को तुरंत सरकार द्वारा वापस लेने समेत 4 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने अपनी मांगों और सरकार द्वारा नियम लागू करने के विरोध में ज्ञापन सौंपते कहा कि संगठन द्वारा पहले भी हम अवगत करा चुके हैं कि जिस प्रकार से 25 करोड़ चालक जो दिन-रात समाज, सरकार व देश की जनता के लिए अपनी जान हथेली लेकर सडक़ों पर अपनी सेवा देते हैं, लेकिन चालक समाज के प्रति किसी का ध्यान नहीं जाता। आए दिन पुलिस, आरटीओ, डीटीओ और कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रताडि़त किया जाता है। महासंठन ने ज्ञापन में कहा कि देश के बढ़ते विकास में हमारा भी मुख्य योगदान है। उन्होंने प्रार्थना करते कहा कि देश के 25 करोड़ चालकों का भविष्य और उनके परिवार का जीवनयापन सही तरीके से चले। शांतिपूर्ण तरीके से मांगों को सरकार नहीं मानती तो ड्राईवरों का आंदोलन उग्ररूप धारण कर लेगी। इसमें महासंगठन की कोई जवाबदारी नहीं होगी।
0 इन मांगों पर अड़े
छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंगठन ने अपने 4 सूत्रीय मांगों में दुर्घटना होने पर ड्राईवर को 10 साल की सजा और 7 लाख जुर्माना काला कानून को तुरंत सरकार वापस ले, देश के सारे ड्राईवरों के लिए राष्ट्रीय वेलफेयर बोर्ड का गठन कर उसमें सामाजिक सुरक्षा, आरोग्य सुविधा, बच्चों को पढ़ाई की सुविधाएं और बुढापे में पेंशन की सुविधा, राष्ट्रीय चालक आयोग का निर्माण तथा देशभर में सरकार की तरफ से ड्राईवर दिवस मनाया जाए।