राजनांदगांव
.jpeg)
रेस्टोरेंट-उद्यानों में रही भीड़, पिकनिक स्थल गुलजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी। साल 2023 को विदाई देने के अगले दिन साल की पहली सुबह मंदिरों में आरती में शामिल होने के लिए रेलमपेल की स्थिति रही। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर से लेकर कई बड़े मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह परिवार समेत लोगों ने मंदिरों में माथा टेककर नववर्ष की शुरूआत की।
इससे पहले नए साल का स्वागत करने के लिए रात 12 बजे के बाद पटाखे और आतिशबाजियां हुई। युवाओं ने गीत-संगीत और डीजे की धुन में थिरकते हुए 2023 को बिदाई दी, वहीं 2024 का शानदार तरीके से स्वागत किया। नए साल का पहला दिन सोमवार को लोगों ने शहर में जश्न और मौज-मस्ती के साथ बिताया, जबकि धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर एक वर्ग ने बेहद ही शांति के साथ मंदिरों में अपना समय गुजारा।
शहर के देवालयों में नए साल का आगाज करने के लिए लोग सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। शहर के अलावा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही। इस बीच युवा वर्ग ने आज पूरे दिन मौज-मस्ती के साथ अपना समय व्यतीत किया।
साल के पहले दिन युवाओं की अलग-अलग टुकड़ी ने पर्यटन स्थलों में जाकर इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश की। गीत-संगीत के साथ युवा दिनभर विविध आयोजन के जरिये व्यस्त रहे। शहर से सटे प्रमुख पिकनिक स्पॉट भी आज के दिन भी गुलजार रहे। पिकनिक स्थलों में नए गीतों के बीच युवा थिरकते रहे।
उधर शहर के शीतला मंदिर, पाताल भैरवी में सुबह से ही लोगों ने नए साल में तरक्की और सुखमय जीवन के लिए माथा टेका। फूहड संगीत और शोरगुल से परे होकर शहर का एक वर्ग ऐसा भी है, जो शांतिमय तरीके से पूजा-अर्चना से अपनी खुशहाली की कामना करता है।
इस बीच रविवार को देर रात तक शहर में नए साल का स्वागत करने के लिए चौक-चौराहों में गीत-संगीत की धूम रही। इसके अलावा शहर से सटे रेस्टोरेंट-होटलों में भी नए साल की वजह से ज्यादा भीड़ रही। हालांकि पुलिस की सख्ती की वजह से युवा वर्ग संयमित रहा। जिससे शहर में अप्रिय घटनाओं एवं शांति भंग नहीं हो सकी।
सोमवार को शहर के प्रमुख मनोरजंन स्थलों में पुलिस की कड़ी निगरानी रही। युवा वर्ग के जोश को देखते पुलिस प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। नए साल के पहले दिन शहर में हर वर्ग ने अपने-अपने तरीके से गुजरे साल को जहां अलविदा कहा। वहीं नववर्ष के स्वागत में पूरे जोश दिखाया।