राजनांदगांव

मां जीण भवानी महोत्सव 6 से
31-Dec-2023 3:34 PM
मां जीण भवानी महोत्सव 6 से

राजनांदगांव, 31 दिसंबर। श्री जीण माता सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा मां जीण भवानी महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन आगामी 6 एवं 7 जनवरी को स्थानीय जीण धाम उदयाचल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है । यहां मां जीण भवानी का अलौकिक दरबार सजाया जाएगा व छप्पन भोग लगाया जाएगा । 

6 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला  कामठी लाइन से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते जीण धाम उदयाचल पहुंचेगी। श्री जीण माता सेवा समिति के श्याम खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल, अरुण खंडेलवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, दीपक सोनी एवं प्रकाश सोनी  के अनुसार 7 जनवरी को दोपहर 2 बजे से संगीतमय मां जीण शक्ति मंगल पाठ पुरुलिया निवासी भजन गायक शीतल कटारुका द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मेंहदी उत्सव, बधाई, चुनरी उत्सव एवं गजरा उत्सव का आनंद भक्तगण प्राप्त करेंगे।

आयोजन समिति के दुर्गा अग्रवाल, दिनेश खंडेलवाल व प्रमोद खंडेलवाल ने बताया कि इस वर्ष पहली बार भजन एवं मंगलपाठ के दौरान सुप्रसिद्ध अभि सावंत ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति आयोजन के आकर्षण का विशेष केंद्र होगी। आयोजन समिति ने अंचल एवं नगर की धर्मप्रेमी माताओं-बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि इस दिव्य महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
 


अन्य पोस्ट