राजनांदगांव

छेड़छाड़ का फरार आरोपी पकड़ाया
31-Dec-2023 3:32 PM
छेड़छाड़ का फरार आरोपी पकड़ाया

नाम-पता व हुलिया बदल कर रह रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
छेड़छाड़ के फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी हुलिया बदलकर डोंगरगढ़ में छिपा हुआ था। आरोपी को पुलिस ने पकडक़र गंभीर धाराओं के तहत ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। 

पुलिस के अनुसार गातापार थाना क्षेत्र की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 नवंबर को आरोपी विवेक सिंह चंदेल हाथ-बांह पकडक़र छेड़छाड कर रहा था। प्रार्थिया के मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से मारपीट किया है।

रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध  धारा 354, 294, 506, 323, भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अफसरों के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गातापार से विशेष टीम तैयार कर प्रकरण की बारिकी से हर पहलुओं पर विवेचना प्रारंभ की गई।

आरोपी घटना दिनांक से ही अपने घर गांव से फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए  लगातार हर संभव प्रयास किए जा रहे थे, परन्तु  आरोपी अपने गिरफ्तारी और पुलिस से बचने हर हथकंडे अपना रहा था। पुलिस टीम भी आरोपी के पतासाजी मे जुटी हुई थी। 

30 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी डोंगरगढ़ में अपना नाम-पता व हुलिया बदलकर पहचान छिपाकर रह रहा है। सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर डोंगरगढ़ में आरोपी के छिपने के स्थान पर दबिश दी गई, जहां आरोपी के मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई कर आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। 
 


अन्य पोस्ट