राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू संचालन के संबंध में जिले के पुलिस कप्तान ने व्यापारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम के जनसंवाद कक्ष में व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में एसपी मोहित गर्ग ने संस्थानों, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त करने व सीसीटीवी कैमरा आवश्यक रूप से लगाने कहा। इससे अपराधियों की पहचान उजागर हो सके। बैठक में कहा गया कि ट्रैफिक के भीड़भाड़ जगहों को चिन्हांकित कर पार्किंग से निजात पाने के लिए संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को एसपी मोहित गर्ग द्वारा शहर के बाजार में भीड़भाड़ होने से शांति व सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में नगर निगम अयुक्त अभिषेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, सीएसपी अमित पटेल, हेमप्रकाश नायक, सराफा एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के व्यापारी एवं पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर उपस्थित थे।
बैठक में एसपी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम व सुचारू संचालन के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा तथा व्यापारियों को निर्देशित किया कि वे अपने संस्थानों/दुकानों के बाहर पार्किंग छोडक़र अपना सामान रखें। वे अपने संस्थानों, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त करे, दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगावें। जिससे अपराधियों में पहचान उजागर होने का भय रहे और घटना पश्चात पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सहायता मिले। व्यापारियों द्वारा गुडाखू लाईन में भीड़भाड़ को देखते ट्रैफिक पुलिस को पेट्रोलिंग करने कहा गया। शासन/प्रशासन, सराफा एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के व्यापारी व पदाधिकारियों द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग तथा शहर के चौक-चौराहों व भीड़भाड़ जगहों के संबंध में दो दिवस के भीतर टीम बनाकर सर्वे कर निजात पाने कहा गया।
एसपी ने कहा कि जिले में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रेथ एनालिजर का उपयोग कर जांच करने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहने वालों को यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों से अत्याधिक तेज आवाज में चलने वाले डीजे के दुष्परिणाम से अवगत कराते संचालकों को कम आवाज में संचालित करने संबंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर संजय तेजवानी, परसनाथ शर्मा, सुरेश पंजवानी, प्रियेश, राम ठाकुर, राहुल बोहरा, अमित अजमानी, सूरज खंडेलवाल, बादल साहू, कमल गुप्ता, मो. अलीम अहमद, राजकुमार बाफना, आशिष डोंगरे, किशुन यदु एवं अन्य संस्थानों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।