राजनांदगांव

आयुष्मान कार्ड बनाने व वितरण को प्राथमिकता से करें
29-Dec-2023 3:46 PM
आयुष्मान कार्ड बनाने व वितरण को प्राथमिकता से करें

राजनांदगांव, 29 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने गुरुवार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी एवं ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी की बैठक ली।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि राजनांदगांव जिला आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। अब तक 86.3 प्रतिशत जनसंख्या का कवरेज करते  आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान छूटे हुए लोगों को लक्षित करते उनका आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गति लाते हुए प्राथमिकता के आधार पर करें, जिन ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत मोबाईल वैन पहुंच रही है, वहां पहले से ही मुनादी करवा दें। 

कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बने हुए 1 लाख 12 हजार आयुष्मान कार्ड को एक सप्ताह के भीतर वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए विकासख्ंाडवार गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सिकल सेल एनिमिया के लिए विशेष तौर पर ध्यान देते स्क्रिनिंग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान अंतर्गत ब्लड ब्रेशर, खून जांच, शुगर जांच एवं अन्य नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जा रही है। ज्यादा से ज्यादा आम जनता को शासन की योजना का लाभ मिले इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाएं। निक्षय मित्र पंजीयन के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनसहभागिता से किया जाना है, इसमें नागरिकों और उद्योगों की सहभागिता बढ़ाएं। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत 26 जनवरी तक शत-प्रतिशत मोतियाबिंद को दूर करने मोतियाबिंद से प्रभावित मरीजों के आंख के ऑपनेशन करने का लक्ष्य रखें। इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराएं तथा पंचायतवार, ग्रामवार मरीजों को चिन्हिंत करें और उन्हें ऑपरेशन करने प्रेरित करें। सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मितानिन इसके लिए सक्रियतापूर्वक कार्य करें। इसमें स्वयं सेवी संस्था उद्याचल का भी सहयोग लें। 


अन्य पोस्ट