राजनांदगांव

एलबी नगर में मनाया गया वीर बाल दिवस
29-Dec-2023 3:35 PM
एलबी नगर में मनाया गया वीर बाल दिवस

राजनांदगांव, 29 दिसंबर। आकाश महिला एवं विद्यार्थी कल्याण संस्थान लाल बहादुर नगर के तत्वावधान मे 26 दिसंबर को गुरू गोविंद सिंह के वीर पुत्रों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस को याद करते वीर बाल दिवस मनाया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी उषा यदु एवं विशिष्ट अतिथि पुष्पा धनेश सिन्हा एवं देवकी बघेल उपस्थित थी। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गुरु गोविंद सिंह एवं उनके वीर पुत्रों के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में आकाश सिन्हा, पूजा साहू, टिकेश्वरी मंडावी, शकुन निषाद, छतेंद्र देवांगन, कुमकुम निषाद, मुस्कान साहू, शांति साहू, योगेश्वरी, पूजा देवांगन, उमा देवांगन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन झमेश्वर प्रसाद साहू ने किया।


अन्य पोस्ट