राजनांदगांव

सफाई ठेकेदार को नोटिस
29-Dec-2023 3:35 PM
सफाई ठेकेदार को नोटिस

 ठेका वार्ड में लचर सफाई व्यवस्था का मामला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने शहर के ठेका वार्ड नं. 24 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संतोषप्रद सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते सफाई ठेकेदार अध्यक्ष भाग्य लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को अनुबंध शर्तों के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि ठेका वार्ड नं. 24 मेें गुरुवार को सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया तथा त्रिवेणी परिसर एवं झुलेलाल घाट के आसपास गंदगी व अत्याधिक मात्रा में कचरा पाया गया। साथ ही वार्ड के सम्पूर्ण क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं कराया जा रहा है, जो कि निविदा शर्त के नियम के विपरीत है।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि लचर सफाई व्यवस्था पर सफाई ठेेकेदार अध्यक्ष भाग्य लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है, एवं नोटिस में कहा गया है कि नियम शर्त के अनुरूप कर्मचारी रखकर सफाई कार्य कराएं, नाली चोक व सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा सप्ताह में दो बार कीटनाशक, दुर्गंधनाशक दवाईयों का छिडक़ाव अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। 

इस संबंध में लिखित जवाब प्रस्तुत करने व जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के चलित देयक से 10 प्रतिशत राशि कटौती की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित ठेकेदार की होगी। 


अन्य पोस्ट