राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 दिसंबर। महीनों बाद राजनांदगांव शहर में एक महिला कोरोना से पीडि़त हो गई है। स्वास्थ्य महकमे की कर्मचारी यह महिला पिछले दिनों दिल्ली से वापस आकर काम पर लौटी थी। हल्की खांसी के साथ वह सामान्य तरीके से काम कर रही थी। कलेक्टर डोमन सिंह के कक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी वह मौजूद थीं।
बढ़ते संक्रमण के बीच महिला की कोरोना जांच की गई, जिसमें वह पॉजिटिव मिली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के बाद यह पहला मामला है, जब राजनांदगांव में कोरोना ने दस्तक दी है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय सीएमएचओ कार्यालय में महिला एनआरएचएम की कर्मचारी है। दिल्ली से वापस लौटने के बाद से वह खांसी से पीडि़त थी। अस्पताल में जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव मिली। इस बीच कोरोना से पीडि़त होने की खबर के बाद कलेक्टर कक्ष में मौजूद अन्य अफसर भी सकते में आ गए।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर कक्ष को सेनेटाइज किया गया है, वहीं महिला के संपर्क में रहे अधिकारियों और स्टॉफ को कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है। वहीं महिला को घर में आइसोलेट किया गया है। लंबे समय बाद कोरोना की दस्तक होने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर लगातार कोरोना के सैम्पल जांच किया जा रहा है। एक लक्ष्य के तहत रोजाना 100 से ज्यादा सैम्पल की जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर के जरिये ही जांच किया जा रहा है। एंटीजन टेस्ट की जांच की अनुमति नहीं दी गई है।


