राजनांदगांव

बीमा योजना से किसानों को लाभान्वित करें
28-Dec-2023 4:27 PM
 बीमा योजना से किसानों को लाभान्वित करें

राजनांदगांव, 28 दिसंबर।  मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में कोविड-19 के प्रसार की संभावना को दृष्टिगत रखते चिकित्सा विभाग को सर्वोच्च प्राथमिकता देते  अधिक से अधिक संख्या में संभावित मरीज का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि एक जागरूकता अभियान चलाकर सर्दी खांसी जैसे अन्य लक्षण होने पर नागरिकों को अस्पताल जाकर अपना परीक्षण कराने प्रेरित करने कहा है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाईयां का स्टॉक रखने के निर्देश भी दिये हैं। इस कार्य में बेहद संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने कहा है।

बैठक में कलेक्टर ने रवि फसल के लिए अधिसूचित फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को पंजीयन करने कहा है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों में संचालित योजना से पंजीयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रत्येक शिविर का निर्धारित प्रारूप में डाटा एंट्री अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये है। जिससे हितग्राहियों का मूल्यांकन किया जा सके।

कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये हैं।

 कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करते विभागीय योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करते  अधिकारी गंभीरता पूर्वक पदेन दायित्वों का निर्वहन करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिप्ती गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला  हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर समेत जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट