राजनांदगांव

जिपं सीईओ ने जागरूकता रथ को किया रवाना
28-Dec-2023 4:26 PM
जिपं सीईओ ने जागरूकता  रथ को किया रवाना

25 पंचायतों में ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य पर कलाजत्था के माध्यम से शौचालय रेट्रोफिटिंग पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ हेमंत ठाकुर ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के 25 ग्राम पंचायत में पहुंचकर स्वच्छता के संबंध में ग्राम वासियों को संदेश देने के साथ ही जागरूक करेंगे।

मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने स्वच्छता को लेकर ग्रामवासियों को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिये हैं। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया जायेगा। इसके जरिये यह बताया जायेगा की आवश्यकता अनुसार शौचालय के गड्डों को खाली करना, मानव मल व कीचड़ के सुरक्षित निदान की व्यवस्था के संबंध में जागरूक किया जायेगा। 

यह जागरूकता रथ जिले के 25 ग्राम आड़ेझर, बोईरडीह, घावड़ेटोला, बिटाल, मांझीटोला, डोंगरगांव, काहडक़सा, गोपलिनचुुवा, जिर्राटोला, कलकसा, कुम्हली, हांड़ीटोला, अड़मागोदी, कुसुमकसा, साल्हे, मांगाटोला, होडीटोला, पेन्दलकुही, निंगमचुवा, खोराटोला, रैनुटोला, राजाटोला, गोटुलमंडा, तारमटोला, हितकसा में पहुंचकर स्वच्छता के संबंध में ग्राम वासियों को संदेश देने के साथ ही जागरूक करेंगे।
 


अन्य पोस्ट