राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला अधिकारियों के साथ कलेक्टर जनदर्शन में आये नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर जनदर्शन में 12 नागरिकों ने अपनी समस्या और मांगों से संबंधित आवेदन दिये।
ग्राम आतारगांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने प्राकृतिक आपदा अंतर्गत दिये जाने वाली राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। उन्होंने आवेदन देते बताया कि 4 अप्रैल 2022 को उनकी पत्नी की सांप के काटने से मृत्यु हो गई है। उन्होंने इसके लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है।
इसी प्रकार मोगरा बैराज परियोजना के अंतर्गत प्रभावित किसानों ने पुनर्वास अनुदान राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। बिरझूटोला के महिला समूह ने बिरझूटोला बांध को 10 वर्ष के लिए पट्टा में दिये जाने संबंधी आवेदन दिया है।
महिला समूह ने बताया कि पट्टा लेकर वे मछली पालन करना चाहती हैं। इसी प्रकार राजीव गांधी चौक अंबागढ़ चौकी निवासी लालदेव शर्मा ने अपने निवास स्थल आने-जाने के रास्ते को अवरुद्ध किये जाने से हो रही परेशानी का हवाला देते रास्ता खुलवाये, जाने संबंधी आवेदन दिया है। कलेक्टर ने सभी आवेदकों को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।