राजनांदगांव

तुलसी पूजन दिवस एक विश्वव्यापी आयोजन - सुशीला
27-Dec-2023 3:21 PM
तुलसी पूजन दिवस एक विश्वव्यापी आयोजन - सुशीला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव द्वारा 25 दिसंबर को भर्रेगांव में व्यापक स्तर पर सत्संग व तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। अहमदाबाद आश्रम से पहुंची साध्वी सुशीला बहन द्वारा सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ। एक दिवसीय गीता भागवत सत्संग व तुलसी पूजन का विशाल आयोजन किया गया ।

सत्संग में साध्वी सुशीला बहन ने भारतीय संस्कृति की महत्ता व तुलसी की महिमा व मानव जीवन पर तुलसी की उपयोगिता का वर्णन किया। साध्वी ने बताया कि 25 दिसंबर तुलसी पूजन की शुरूआत  पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने 2014 में की है, जिसे आज  देश-विदेश में इस दिन को उल्लास के साथ मानते है। अगस्त्य संहिता में आता है कि संसार में तुलसी से अधिक पवित्र वस्तु दूसरी कोई नहीं है। वैज्ञानिकों ने भी इस बात को स्वीकारा है कि तुलसी कैंसररोधी, मधुमेहरोधी, कीटाणुनाशक, हृदयरक्षक तथा पेट के रोगों से रक्षा करने वाली दिव्य औषधि है ।

हजारों तक पहुंची तुलसी की महिमा
समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने बताया कि 25 दिसंबर से एक महीने पूर्व से प्रतिदिन गांव-गांव, सोसायटियों आदि स्थानों में समिति के सेवाधारियों द्वारा तुलसी पूजन के कार्यक्रम करते हैं तथा तुलसी की महिमा से लोगों को अवगत कराते हैं। अंतिम कार्यक्रम 25 दिसंबर को भर्रेगांव में किया जाता है। जिसमें दो हजार से भी ज्यादा लोग कार्यक्रम का लाभ उठाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के बलभद्र चंद्राकर, दिलीप सिन्हा, कमलनारायण सिन्हा, खिलावन पटेल, खुमेश निषाद, जय चंद्राकर, पुष्पेन्द्र सिन्हा, विकास चंद्राकर तथा बहनों में एरिना चंद्रवंशी, एकता चंद्राकर, अंजू निषाद, विमला निषाद, अनीता निषाद, लीना, पूजा चंद्राकर, तृप्ति का सहयोग रहा।

 


अन्य पोस्ट