राजनांदगांव

पूर्व सांसद विविध आयोजनों में हुए शामिल
27-Dec-2023 3:13 PM
पूर्व सांसद विविध आयोजनों में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन दिवस, घासीदास जयंती समारोह एवं क्रिसमस पर्व पर मसीही समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) पर नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित वृहद स्वच्छता अभियान में स्थानीय अटल विहार कॉलोनी वार्ड नं. 22 में वार्डवासियों संग स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। 

इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित वार्डवासीगण एवं भाजपा के वरिष्ठ स्थानीय नेतागण उपस्थित रहे। दोपहर में स्थानीय वेसलियन चर्चा, स्टेशन रोड में मसीही समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर क्रिसमस पर्व की खुशियां बांटी। तत्पश्चात् ग्राम टेडेसरा में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित दो साल के धान बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।  देर शाम ग्राम इंदावानी एवं कन्हारपुरी वार्ड में पूज्य संत गुरू घासीदास बाबा की जयंती कार्यक्रम में पूर्व सांसद मधुसूदन सतनामी समाज के बन्धुओं के बीच उपस्थित रहे और संत शिरोमणि गुरूघासी दास बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर सामाजिक सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
 


अन्य पोस्ट