राजनांदगांव

जिले के विकास के लिए कार्ययोजना निर्धारित करें - कलेक्टर
27-Dec-2023 3:07 PM
जिले के विकास के लिए कार्ययोजना निर्धारित करें - कलेक्टर

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला निर्माण समिति की बैठक ली। जिला निर्माण समिति की यह पहली बैठक थी। जिसमें आगामी समय में जिला को विकसित करने के साथ ही जिले के अंतर्गत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते निर्धारित कार्य योजना निर्धारित करने, विकास कार्यो को गति देने, आवश्यक बजट तकनीकी तैयार करने, सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं, अंतरविभागीय समन्वय स्थापित करने के संबंध में आवश्यक परिचर्चा किया गया। 

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आगामी समय में जिले को विकास की अग्रणी में शामिल करने कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने बजट स्वीकृति के संबंध में जिला स्तर पर एक बैंक अकाउंट खोले जाने कहा है। निर्माण कार्यो के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के लिए तकनीकी आधार पर समिति का गठन करने कहा है। उल्लेखनीय है कि जिला निर्माण के उपरांत जिले में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने और विकास कार्यों को गति देने जिला निर्माण समिति का गठन किया गया है। 
समिति द्वारा जिले में विभिन्न विकास कार्यों और निर्माण कार्यों के लिए सार्थक प्रयास और पहल किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट