राजनांदगांव
पहले दिन पहुंचे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई श्री चंद्र मौलेश्वर महाकाली श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य एवं ऐतिहासिक शोभायात्रा के पश्चात 24 दिसंबर से शिवधाम विकास नगर में श्री शिव महापुराण की कथा शुरू हो गई है।
जूनागढ़ गुजरात से पधारे कथा वाचक पं. ईश्वर चन्द्र व्यास द्वारा अपने प्रथम दिन की कथा में उन्होंने शिव तत्व ब्रहम के गूढ़ अर्थ को सरलत्तम शब्दों में बताया और कहा कि मन का अमन हो जाना ही शिव तत्व की प्राप्ति है। तुलसीदास के हरि व्यापक सर्वत्र समाना का उदाहरण देते महराज ने बताया कि भगवान श्री हरि सर्वत्र है। वह सबमें समाया हुआ है। कारण ब्रहम भले ही अनेक है, किन्तु कार्य ब्रहम एक है।
उन्होंने बताया कि जैसे जगत को बनाने वाला ब्रहमा जी है, पालनकर्ता विष्णु है, वही संहारकर्ता शिव शंकर भोलेनाथ है। पंडित ने कहा कि जिस तरह समुद्र मेें लहर उठती है और लोप हो जाती है। उसी तरह इसी ब्रहम यानि शिवतत्व में पैदा होकर सभी उसी में विलय हो जाते है। जैसे समुद्र की सत्ता बनी रहती है, किंतु समुद्र से उठने वाली लहर उसी में समाहित होकर उसमें लय हो जाती है। महराज ने इसे सरल ढंग से बताते कहा कि जैसे सागर में बुलबुले उठते हैं और उसी में फूट जाते है। श्री शिव महापुराण कथा अवसर पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी पधारे व शांतचित होकर महराज के मुख से कथा का पान किया।
आयोजक डागा परिवार द्वारा श्री सिंह का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, मधु बैद, डॉ. नरेन्द्र गांधी, संजय रिझवानी, मुरली फगवानी, आवतराम तेजवानी, संजय तेजवानी, विजय हरिहारणों आदि श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। पूर्व सांसद श्री सिंह ने कथा वाचक श्री व्यास का चरण वंदन किया व डागा परिवार को श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


