राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र में एक यात्री बस ने एक बाइक सवार को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। उक्त घटना 25 दिसंबर को दोपहर करीब एक से दो बजे के बीच की है।
मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया निवासी गीतलाल मेरावी ने साल्हेवारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे उसका भतीजा संजय मेरावी घर से मोटर साइकिल से रमेश पोर्ते एवं रमेश की पत्नी जगवती को बस बिठाने साल्हेवारा बस स्टैंड गया था, जो रमेश व जगवती को बस स्टैंड साल्हेवारा में छोडक़र वापस अपने घर डोंगरिया जा रहा था कि मेन रोड भाजीडोंगरी मोड में सामने से आ रही एक बस के चालक द्वारा बस को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर संजय मेरावी को मोटर साइकिल सहित ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे संजय का मौके पर ही मौत हो गया। संजय का शव एवं उसकी मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हालत में है। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


