राजनांदगांव
कलेक्टर ने धर्मापुर के अटल स्तंभ के आसपास झाडू लगाकर की सफाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत साफ-सफाई किया गया।
कलेक्टर सिंह ने सोमवार को सुशासन दिवस पर स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत धर्मापुर के अटल स्तंभ के आसपास ग्रामवासियों के साथ मिलकर साफ-सफाई की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने भी सफाई की। कलेक्टर सिंह एवं अन्य सभी ने ग्राम पंचायत धर्मापुर के अटल स्तंभ के आसपास झाडू लगाई, झारियों को काटा, खरपतवार, पन्नी जैसे अन्य कचरों को उठाकर साफ-सफाई की। उन्होंने गांव में स्वच्छता रखने ग्रामवासियों को प्रेरित किया।
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता का सुखद और सुन्दर परिणाम बहुत अच्छा रहता है, जिस तरह घर की सफाई करते हैं, उसी तरह गांव की साफ-सफाई बहुत जरूरी है। जिससे अच्छा वातावरण मिलता है। उन्होंने गांव के गंदे जगह का चिन्हांकन कर उसे प्रत्येक सप्ताह में 2-2 घंटे निकालकर सभी को मिलकर सफाई करने ग्रामवासियों से आग्रह किया। जिससे गांव में स्वच्छता बनी रहेगी। जिससे आसपास के क्षेत्र में अच्छा प्रेरणा और संदेश मिलेगा।
जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि आज से स्वच्छता ही सेवा सप्ताह की शुरूआत हुई है। अब गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाना है। उन्होंने गांव के किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच नहीं करने की बात कही और कचरा संग्रहण के लिए घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के लिए दो गाडिय़ां गांव के प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण करेंगी। उन्होंने ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार का कचरा बाहर नहीं फेकने की सलाह दी और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए कहा। जिससे गांव स्वच्छता की ओर बढ़ सके।
इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई की। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता के लिए संकल्प भी लिया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं अच्छी भागीदारी दी और स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।


