राजनांदगांव

कान्हा से दो दिन की छुट्टी मना लौटे पूर्व सीएम बघेल
26-Dec-2023 1:19 PM
कान्हा से दो दिन की छुट्टी मना लौटे पूर्व सीएम बघेल

आते-जाते साल्हेवारा में मिले कांग्रेसियों से, नवाज भी रहे मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल के अंत में परिवार  संग कान्हा किसली नेशनल पार्क में वक्त बिताया। वे 24 से 25 दिसंबर को नेशनल पार्क में सैर कर मंगलवार दोपहर बाद लौट आए। 

रविवार को परिवार को लेकर उन्होंने नेशनल पार्क का रूख किया था। विधानसभा चुनाव पश्चात परिवार को लेकर पूर्व सीएम ने समय व्यतीत किया। उन्होंने अपने दौर को काफी गुप्त रखा। इसके बावजूद गंडई और साल्हेवारा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी लग गई।

कांग्रेस नेता नवाज खान ने साल्हेवारा में पूर्व सीएम का स्वागत किया। साल्हेवारा रेस्ट हाउस में पूर्व सीएम बघेल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात की। बताते हैं कि राजनीतिक विषय पर पूर्व सीएम ने कोई चर्चा नहीं की। परिवार के साथ छुट्टियां मनाने जाते पूर्व सीएम हल्के-फुल्के मूड में थे। गंडई में खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने उनका स्वागत किया। 

मंगलवार दोपहर को वापसी के दौरान साल्हेवारा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से उन्होंने भेंट की। इस बीच पूर्व सीएम के सडक़ मार्ग से लौटने के चलते  साल्हेवारा से गंडई तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। गंडई एसडीओपी प्रशांत खांडे के नेतृत्व में सडक़ मार्ग पर जवान तैनात थे।

 


अन्य पोस्ट