राजनांदगांव
28 को कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर नागपुर में बड़ी सभा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय नेतृत्व नागपुर में राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी रैली आयोजित कर रहा है। रैली की तैयारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने राजनांदगांव जिले के पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर रैली में शामिल होने के लिए जोश भरा।
प्रभारी सचिव ने अलग-अलग पदाधिकारियों को रैली में भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है। विधायकों को दो-दो हजार कार्यकर्ताओं को नागपुर ले जाने का जिम्मा दिया गया है, वहीं जिलाध्यक्ष व शहर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को भी लक्ष्य दिया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित ‘हैं तैयार हम’ विशाल राष्ट्रीय रैली को लेकर सोमवार को सतनाम भवन में प्रदेश कांग्रेस सह-प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू के मार्गदर्शन में शहर एवं जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर निर्देश दिए।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि कांग्रेस के 138वें वर्ष के स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को नागपुर में होने वाले ‘है तैयार हम’ राष्ट्रीय रैली में देशभर से कांग्रेसजन शामिल होंगे। वहीं राजनांदगंाव जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की इस रैली में सहभागिता हो, इस पर चर्चा कर कांग्रेसियों को भागीदारी को लेकर डॉ. चंदन यादव एवं मलकीत सिंह गैदू द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
स्वागत भाषण देते शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि राजनांदगांव जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस रैली में शामिल होंगे और उपस्थित राष्ट्रीय नेतृत्व के विचारों का विस्तार करेंगे।
सह-प्रभारी डॉ. यादव ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, उनकी बदौलत ही हम अविभाजित राजनांदगांव जिले की पांच सीटों पर अपने विधायक जीताकर लाएं हैं, उनके लिए मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
उन्होंने कांग्रेस स्थापना 28 दिसंबर को नागपुर में होने वाले ‘है तैयार हम’ विशाल राष्ट्रीय रैली की तैयारियों के संबंध में बताया कि इस रैली में भारत वर्ष से कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ता शामिल होंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व सभी कांग्रेसजन राय-मशविरा कर पार्टी की आगामी रणनीति के संबंध में अपनी बात रखेंगे।
प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि अविभाजित राजनांदगंाव की 6 में से 5 सीटें हमारी पार्टी ने जीती है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय रैली के संबंध में उपस्थित कांग्रेसजनों को जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिला एवं शहर के सभी उपस्थित कांग्रेसजनों का जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने आभार प्रदर्शन किया।
इस दौरान भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, गिरीश देवांगन, हेमा देशमुख, नवाज खान, पदम सिंह कोठारी, भुनेश्वर बघेल, छन्नी साहू, शाहिद खान, प्रदीप शर्मा, नरेश डाकलिया, ऑफताब आलम, मेहुल मारू, श्रीकिशन खंडेलवाल, प्रेमचंद बाफना, रूपेश दुबे, महेन्द्र यादव, नरेश शर्मा, नरेश साहू, घनश्याम देवांगन, सिद्धार्थ डोंगरे, अमिन हुद्दा, मनीष साहू, माया शर्मा, प्रज्ञा गुप्ता, मामराज अग्रवाल, मुस्तफा जोया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला ग्रामीण महामंत्री अजय मारकंडे व अमित चंद्रवंशी ने की।


