राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। अजीज पब्लिक स्कूल इंदमारा का वार्षिकोत्सव गत् दिनों भव्य रूप से मनाया गया। सीबीएसई एफिलेशन मिलने के बाद शाला का यह प्रथम वार्षिक उत्सव है। समारोह के मुख्य अतिथि एसपी मोहित गर्ग, आईबी ग्रुप के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर अंजुम अलवी, शाला डायरेक्टर तनाज अजीज, दानिश, फरजाना अली, शदफ शामिल थे।
कार्यक्रम कला उत्सव का मुख्य आकर्षण साउथ इंडिया पर आधारित था। जिसमें कांतरा, अघोरी, ओनम नृत्य, क्लासिकल नृत्य, बंगाली नृत्य, हिंदी नाटक एवं वेस्टर्न स्टाइल बॉलीवुड जैसे कार्यक्रमों ने सांस्कृतिक विविधता दर्शाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत शिक्षक श्याम हाजरा और तरुण गढपायले द्वारा सर्वधर्म समभाव पर आधारित प्रार्थना से की गई। वार्षिक सम्मेलन के मुख्य कोरियोग्राफर डांस शिक्षक हर्षित साहू एवं अन्य शिक्षकगण शामिल हैं।
अजीज पब्लिक स्कूल इस वर्ष से गवर्मेंट के लाइफ प्रोजेक्ट से जुड़ गाया है। जिसके उद्देश को नृत्य नाटिका के जरिये दिखाया गया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। पर्यावरण संरक्षण में पहल करते शाला परिसर में नो सिंगल यूस प्लास्टिक के मोटो के साथ व्यवस्था की गई। शाला प्राचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर ने अपने सारगर्भित प्रतिवेदन में शाला की गौरवशाली गतिविधियो को बताया तथा सभी शिक्षकों के साथ शाला को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया।