राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 दिसंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल में 23 दिसंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव सुनील कुमार जैन आईएएस डॉयरेक्टर पब्लिक इंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, अभिनय जैसी रोचक कलाओं का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका युगांतर विजन का विमोचन किया गया। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस दौरान तन्वी बिंदल, कार्तिक नायर, मान्या पारख, श्रेणिक कोठारी, शब्दिता, आराध्या, वेन्या असाटी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटडिय़ा, परस अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र कोटडय़िा, डॉ. मोहन पारख, प्रसन्न टाटिया, जितेंद्र भंसाली, रितेश गंडेचा, पीआरओ दिनेश प्रताप सिंह, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित बड़ी तादाद में पालकगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन शालिनी नायर, सुनीता सिंह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सफलतापूर्वक किया।