राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर। भारत सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खुर्सीपार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से सीधे संवाद कर प्रतिक्रिया जानी गई। इस दौरान सभी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा खेतों में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया एवं जानकारी प्रदान की गई। धरती कहे पुकार के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए नाट्य प्रस्तुति दी तथा रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मूलचंद लोधी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जल जीवन मिशन जैसी अनेक लोककल्याकारी योजनाओं की जानकारी देने और लाभान्वित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जनपद उपाध्यक्ष जयपाल सिन्हा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाया जा रहा है।
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया।