राजनांदगांव

कल भर्रेगांव में सत्संग
24-Dec-2023 4:46 PM
कल भर्रेगांव में सत्संग

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की साधिका शिष्या साध्वी सुशीला बहन अहमदाबाद का एक दिवसीय सत्संग व विशाल तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन कल 25 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से भर्रेगांव के रामलीला मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में सुबह 8 बजे से बच्चों के लिए विशेष सत्र में बुद्धिशक्ति, निर्णय शक्ति तथा सर्वांगीण विकास के प्रयोग, प्राणायाम आदि सिखाये जाएंगे तथा दीदी का सत्संग व तुलसी पूजन 10 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति के रोहित चंद्राकर व दिलीप सिन्हा ने बताया कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस का अवसर पर सत्संग व तुलसी पूजन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष अहमदाबाद आश्रम से साध्वी सुशीला दीदी के सानिध्य में यह आयोजन किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट