राजनांदगांव

उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की नजर
24-Dec-2023 3:47 PM
उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस की नजर

 पुलिस ने छेड़ा कार्रवाई अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 दिसंबर। राजनांदगांव पुलिस द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर लगातार वाहनों का चेकिंग किया जा रहा है। यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग करें, जिस पर जिले के समस्त थाना व चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 23 दिसंबर को  एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग किया गया। यातायात नियमों उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई कर यातायात नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट