राजनांदगांव

कांग्रेस-भाजपा नेताओं की सुरक्षा की होगी रिव्यू
24-Dec-2023 2:26 PM
कांग्रेस-भाजपा नेताओं की सुरक्षा की होगी रिव्यू

पीएचक्यू से सांसद संतोष, अभिषेक, मुदलियार समेत अन्य नेताओं की सुरक्षा आंकलन पर बनेगी नई रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
राज्य सरकार ने राजनांदगांव जिले के भाजपा और कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा को लेकर एक रिव्यू रिपोर्ट तैयार करने पुलिस महकमे को निर्देश दिए हैं। पुलिस हेडक्वार्टर (पीएचक्यू) से पुलिस अधीक्षक को एक पत्र में आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं की मौजूदा सुरक्षा स्थिति का आंकलन करने का आदेश दिया है।

 एक तरह से नई रिपोर्ट के आधार पर नेताओं को सुरक्षा मुहैया होगी। कुछ नेताओं की सुरक्षा पर कटौती भी हो सकती है। सत्तारूढ़ भाजपा के अलावा कांग्रेस के कई नेताओं को सरकार से सुरक्षा प्राप्त है। 

दरअसल, पीएचक्यू राज्य में नई सरकार आने के बाद से सुरक्षा स्थिति की असलियत जानने के लिए जिलों के एसपी को जानकारी देने कहा है। इसके पीछे सुरक्षा देने के कुछ मापदंडों को भी सरकार समझना चाह रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले से भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को सुरक्षा हासिल है। मौजूदा सांसद संतोष पांडे को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। जबकि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को जेड प्लस की हाई सिक्योरिटी मिली हुई है। वहीं मुदलियार परिवार को भी एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। जिसमें जितेन्द्र मुदलियार, मिनी मुदलियार और श्रीमती अलका मुदलियार शामिल हैं।

 इसी तरह पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। साथ ही विक्रांत सिंह, सचिन बघेल को भी सरकार से एक्स श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध है।

बताया जा रहा है कि नई सरकार सुरक्षा प्रदत्त जनप्रतिनिधियों की स्थिति को जमीनी स्तर पर खंगाल रही है। शहरी क्षेत्रों के कई नेता सालों से सरकार से मिली सुरक्षा घेरे में रहते हैं। लंबे समय से नेताओं की सुरक्षा की स्थिति का आंकलन नहीं किया गया। अब सरकार ने इस मसले पर जानकारी मांगी है। 

माना जा रहा है कि पुलिस हेडक्वार्टर की रिपोर्ट के आधार पर शासन नए सिरे से सुरक्षा प्रदान करने पर विचार करेगी। बहरहाल राजनांदगांव के आधा दर्जन भाजपा और कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर आला अफसर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट