राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। नगर निगम द्वारा नया बस स्टैंड गौरव स्थल के पास छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका शुक्रवार को महापौर हेमा देशमुख ने विधिवत अनावरण किया।
इस अवसर पर विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, सिद्धार्थ डोंगरे, अमिन हुद्दा, मामराज अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपअभियंता डागेश्वर कर्ष सहित निगम कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच की छत्तीसगढ़ महतारी को सम्मान देने प्रदेश के हर जिले, शहर, निकाय में प्रतिमा लगाई जाए, उनकी सोच के अनुरूप राजनांदगांव में भी दो स्थानों पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई।
नगर निगम में स्थापित प्रतिमा का अनावरण सितंबर माह में राजनांदगांव प्रवास के दौरान तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी द्वारा किया गया था और आज गौरव स्थल में लगे प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्डवासी उपस्थित थे।