राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। जिले की पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आबकारी एक्ट के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने दर्जनभर प्रकरण में 12 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
आरोपियों के कब्जे से 110 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 88 सौ रुपए, 12 बोतल सीजी फाइन अंग्रेजी शराब, 15 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 6 हजार 6 सौ रुपए, 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 480 रुपए एवं बिक्री रकम 570 रुपए जुमला कीमती 16 हजार 450 रुपए जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन की रोकथाम अभियान के तहत 22 दिसंबर को थाना घुमका पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 480 रुपए जब्त की गई। थाना लालबाग से 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1760 रुपए जब्त की गई। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के कब्जे से 15 पौवा अंगेजी शराब कीमती 1800 रुपए, बिक्री रकम नगदी 260 रुपए जब्त की गई।
थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रुपए, बिक्री रकम नगदी 310 रुपए जब्त किया।
थाना सोमनी पुलिस द्वारा 2 प्रकरण में 2 आरोपी के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2400 रुपए जब्त, ओपी चिचोला पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1600 रुपए जब्त, डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 4 प्रकरण में 4 आरोपी के कब्जे से 12 बोतल सीजी फाइन अंग्रेजी शराब कीमती 4800 रुपए जब्त, डोंगरगांव पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1600 रुपए जब्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन की रोकथाम हेतु यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।