राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। खैरागढ़ पुलिस ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों का हालचाल पूछकर व समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। चलित थाना में थाना प्रभारी ने ग्राम कटंगीखुर्द में ग्रामीणों से मिलकर खैरागढ़ थाना को प्राप्त शिकायत का निराकरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय के मार्गदर्श एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ लालचंद मोहले के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व में 20 दिसंबर को खैरागढ़ थाना द्वारा ग्राम कटंगीखुर्द में चलित थाना लगाकर थाना खैरागढ़ को प्राप्त जातिवाद की गंभीर शिकायत का निराकरण किया गया। उक्त शिकायत में थाना प्रभारी राजेश देवदास चलित थाना के दौरान ग्राम कटंगीखुर्द उपस्थित होकर ग्रामिणों से चर्चा कर समस्याओ को सुना।
इस दौरान प्रार्थी को ग्रामीणों के साथ नाई द्वारा दाढ़ी बनाने में बाध्य किया गया था। प्रार्थी इस बाध्य से अपने आप को अपमानित व छुत की भवना महसूस कर रहे थे। जिसकी शिकायत थाना खैरागढ़ में किया गया था। थाना प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ ग्रामीणों से मिलकर रहने व शांतिपूर्ण व खुशहाल जीवन व्यतीत करने हिदायत देते इस तरह की हरकतों से भविष्य में दुष्परिणाम से अवगत कराते समझाईश दी। साथ ही ऑनलॉइन ठगी से बचने की जानकारी देते सायबर अपराध एवं महिला संबंधित अपराध एवं अभिव्यक्ति एप व सुविधा एप की जानकारी दिया गया।