राजनांदगांव

भूमि, अंशुल व रितेश का चयन
23-Dec-2023 3:09 PM
भूमि, अंशुल व रितेश का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। राजस्थान बिकानेर में 25 से 30 दिसंबर तक 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स भारोत्तोलन वेटलिफ्टिंग अंडर-19 बालक एवं बालिका चैम्पियनशिप 2023-24 प्रतियोगिता के लिए राजनांदगांव नगर के जय भवानी व्यायाम शाला में अभ्यासरत भूमि सिंह 71 किग्रा वर्ग समूह, अंशुल सोनवानी  76 किग्रा वर्ग समूह व बालक वर्ग में 81 किग्रा वर्ग समूह में रितेश यादव का चयन हुआ है।

जिला भारोत्तोलन वेटलिफ्टिंग संघ व जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी जय भवानी व्यायाम शाला के वेटलिफ्टिंग एनआईएस कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन में अभ्यासरत है।

उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।


अन्य पोस्ट