राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। पं. किशोरीलाल शुक्ला उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र राजनांदगांव में 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय पश्चिमी क्षेत्र अंर्तमहाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. आरएस कुरील मुख्य अतिथि, मनजीत सिंह सलूजा सदस्य प्रबंधन मंडल महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के दुर्ग शामिल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. एचजी शर्मा, डॉ. पीके तिवारी शामिल थे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. कुरील ने छात्रों को खेलकूद की महत्ता बताते सभी कार्यों में अपना नं. 01 प्रदर्शन देने का आह्वान किया। मनजीत सिंह सलूजा ने खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने की बात कहीं। डॉ. एमएस पैकरा ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेल करने एवं हार-जीत खेल के परिणाम को स्वस्थ मन से स्वीकार करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. शिवाजी लिमजे, संचालन डॉ. माधुरी गौतम एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजनांदगांव, साजा एवं अर्जुन्दा के 120 विद्यार्थी भाग ले रहे है।