राजनांदगांव

शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद लें. दीक्षित
21-Dec-2023 3:56 PM
शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद लें. दीक्षित

राजनांदगांव, 21 दिसंबर। शहीद ले. अरविन्द शंकर दीक्षित का शहादत दिवस 20 दिसंबर को  स्थानीय कस्तूरबा महिला मंडल भवन में मनाई गई। शहादत दिवस पर शहीद ले. दीक्षित को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।  कार्यक्रम का आयोजन कान्यकुब्ज सभा राजनांदगांव एवं कैडेट क्लब राजनांदगांव द्वारा संयुक्त रूप से किया  गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ।  तत्पश्चात शहीद ले. अरविंद शंकर दीक्षित के तैलचित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया। साथ ही रिजर्व पुलिस लाईन की सलामी गारद द्वारा सशस्त्र सलामी दी गई। 

कार्यक्रम में 105 इंजीनियर्स रेजीमेंट के अधिकारी,  जिला पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ  अधिकारीगण,  38वीं छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन के अधिकारीगण, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सीनियर एवं जूनियर डिवीजन तथा गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। 

 


अन्य पोस्ट