राजनांदगांव

राजस्व वसूली के लिए 31 तक शिविर
21-Dec-2023 3:56 PM
राजस्व वसूली के लिए 31 तक शिविर

माह के अंत तक भुगतान पर मिलेगी 4 प्रतिशत छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर।
नगर निगम राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने निर्देश दिए हैं। राजस्व शिविर के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मोबिन अली एवं राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल रहेंगे।

आयुक्त गुप्ता ने  बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। लक्ष्य के अनुरूप वसूली हेतु 12 वार्डों में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 21 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन वार्डों में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को राजस्व वसूली का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिसंबर माह में सम्पत्तिकर का भुगतान करने पर 4 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। करदाताओं को छूट का लाभ देने एवं लक्ष्य के अनुरूप वसूली हेतु वार्डो में शिविर आयोजित की जा रही है। शिविर में संपत्तिकर के साथ साथ जलकर, समेकितकर,दुकान किराया/लायसेंस/गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जाएगी।

आयुक्त गुप्ता ने बताया कि शिविर 21 से 31 दिसंबर तक वार्ड नं. 4 के लिए प्राथमिक शाला पुराना ढाबा व पंचायत भवन नया ढाबा, वार्ड नं. 21 के लिए प्राथमिक शाला पेंड्री में, वार्ड नं. 22 के लिए आंगनबाडी भवन गौठान के पास रेवाडीह, वार्ड नं. 31, 32, 33, 34, 35 व 36 के लिए सामुदायिक भवन लखोली में वार्ड नं. 49 के लिए पार्षद कार्यालय मोहड, वार्ड नं. 50 के लिए निषाद भवन सिंदई एवं वार्ड नं. 51 के लिए पार्षद कार्यालय हल्दी में शिविर का आयोजन किया गया है।

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त शिविर स्थलों में किसी भी वार्ड के करदाता अपनी पुरानी भुगतान रसीद दिखाकर अपने बकाया करों का भुगतान कर सकते है। उन्होंने सभी नागरिकों से नगर निगम द्वारा आयोजित वार्ड शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्पत्तिकर में 4 प्रतिशत छूट का लाभ लेकर अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बनने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट