राजनांदगांव
नंदई में बाबा घासीदास जयंती समारोह
21-Dec-2023 3:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 दिसंबर। गुरु घासीदास धर्मशाला घासीदास चौक नंदई में सोमवार को परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास की 267वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा सहित विजय राय, मणिभास्कर, भानु साहू, प्रतिमा बंजारे, देवशरण सेन, जवाहर सिन्हा, संजय लडवन, गीतेश गुप्ता, नरेंद्र राय, किशन जोशी, अखिलेश बंजारे, विनोद गेण्ड्रे, मनीष भारती, पारस चंदनिया, कांतिलाल टंडन, केसरी राय, देवानंद गेण्ड्रे समेत अन्य लोग शामिल थे।
इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो सुबह 9 बजे से देर रात्रि तक चलते रहे। इन आयोजन में मुख्य रूप से भजन-कीर्तन, पाला चढ़ाना, भव्य शोभायात्रा, अतिथि सम्मान, पंथी नृत्य प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं का सम्मान आदि अन्य कार्यक्रम व प्रस्तुतियां दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे